logo

सुक्खू सरकार पर भाजपा लगातार हमलावर… तथ्यों से विपरीत आरोप लगा रहे भाजपा विधायक बोले कांग्रेस विधायक

हिमाचल की आर्थिक स्थिति को लेकर भाजपा लगातार सुक्खू सरकार पर हमलावर है। बिलासपुर के भाजपा विधायक त्रिलोक जमवाल ने सरकार पर केन्द्र के 500 करोड़ को प्रदेश सरकार की ट्रेजरी में ट्रांसफर करने का दबाव बनाने के आरोप लगाए हैं। इस आरोप का जवाब देने के लिए सुक्खू के करीबी विधायक संजय अवस्थी सामने आए और भाजपा विधायक के आरोपों को तथ्यों से विपरीत करार दिया है।

विधायक त्रिलोक जमवाल ने आरोप लगाया है कि लगाया है कि बिलासपुर जिले में रेलवे फोरलेन और नाबार्ड से जुड़ी विकास परियोजनाओं के लिए भेजी करीब 500 करोड़ की धनराशि बैंकों में जमा है जिसे प्रदेश सरकार ट्रेज़री में ट्रांसफर करने का बैंकों पर दबाव बना रही है। जिस पर विधायक संजय अवस्थी ने त्रिलोक जमवाल के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि सरकार ने बैंकों में अप्रयुक्त निधि (Unutilised money) का इस्तेमाल करने का निर्णय लिया है यह पैसा केंद्र सरकार का नहीं बल्कि हिमाचल सरकार का पैसा है। भूमि अधिग्रहण का जो पैसा बचा हुआ था और लम्बे समय से ये पैसा इस्तेमाल नहीं हुआ उसको सरकार ने ट्रेज़री में ट्रांसफर करने को कहा है ताकि प्रदेश के विकास में उसे इस्तेमाल किया जा सके। अन्य जगह भी यदि ऐसा Unutilised money बैंक में होगा तो उसका भी इस्तेमाल किया जाएगा। त्रिलोक जामवाल संवैधानिक पद बैठें हैं उनको ऐसे गैर जिम्मेदाराना आरोप नहीं लगाने चाहिए।

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS