केंद्रीय बजट में हिमाचल को 11806 करोड़ का प्रावधान… भाजपा प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा ने दी जानकारी
हालिया प्रस्तुत केंद्रीय बजट में हिमाचल प्रदेश के लिए करीब 11806 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है जिसमें रेलवे विस्तार के लिए 2716 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं. यह बात भाजपा के प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा ने आज हमीरपुर में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही. इस प्रेस वार्ता में स्थानीय विधायक आशीष शर्मा बड़सर के विधायक इंद्रदत लखनपाल सहित जिला भाजपा कार्यकारिणी के सभी सदस्य मौजूद रहे.
मीडिया को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने हमेशा हिमाचल की मदद की है और प्रस्तावित तमाम योजनाओं में हिमाचल को उनका हक दिया है लेकिन हिमाचल कांग्रेस के लोग अपनी नाकामियां छुपाने के लिए केंद्र को लेकर अक्सर झूठ बोलते रहते हैं. उन्होंने कहा कि आज हिमाचल में रेल व्यवस्था को नया रूप दिया जा रहा है जिसे न केवल हिमाचल के लोगों को लाभ मिलेगा बल्कि हिमाचल प्रदेश आर्थिक दृष्टि से भी मजबूत होगा. बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि सामरिक दृष्टि से 63.5 किलोमीटर लंबी भानुपल्ली- बिलासपुर - बेरी रेलवे लाइन लेह तक प्रस्तावित है. उन्होंने कहा कि भानुपल्ली से बिलासपुर को जोड़ने के लिए 6753.32 करोड रुपए खर्च किए जा रहे हैं और 2027 तक इस रेल लाइन को जोड़ने का लक्ष्य है.

Raftaar Media | सच के साथ