logo

छह लोगों की मौत से कांपा चंबा: चुराह में 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, परिवार के चार सदस्य समेत दो अन्य की दर्दनाक मौत

चंबा:  हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। वीरवार देर रात उपमंडल चुराह में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो बच्चों समेत छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा भंजराडू-शहवा-भड़कवास मार्ग पर पधरी के समीप उस समय हुआ, जब एक कार अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और सभी सवारों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान राजेश कुमार (40) पुत्र नरेन सिंह, उनकी पत्नी हंसो (36), बेटी आरती (17) और बेटा दीपक (15), सभी निवासी गांव बुलवास, डाकघर जुंगरा के रूप में हुई है। इनके अलावा राकेश कुमार (44) पुत्र हरि सिंह, निवासी गांव बुलवास और हेम पाल (37) पुत्र इंदर सिंह, निवासी गाँव सलांचा, डाकघर भंजराडू भी इस दर्दनाक हादसे का शिकार बने। सभी मृतक तहसील चुराह, जिला चंबा के निवासी थे।

दुर्गम स्थल बना राहत कार्य में बाधा

दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और तुरंत पुलिस एवं प्रशासन को जानकारी दी। लेकिन रात का समय और स्थल की दुर्गमता के कारण राहत एवं बचाव कार्य में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस व रेस्क्यू टीम ने घंटों की मेहनत के बाद शवों को खाई से बाहर निकाला। हादसे के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है और मृतकों के गांवों में मातम का माहौल है।

पुलिस जांच में जुटी

चंबा के एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया। प्रारंभिक जांच में कार के अचानक अनियंत्रित होने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन सही कारणों की पुष्टि विस्तृत जांच के बाद ही हो सकेगी। उन्होंने लोगों से पहाड़ी इलाकों में वाहन चलाते समय सतर्कता बरतने और निर्धारित गति सीमा का पालन करने की अपील की है।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक

हादसे पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है। सीएमओ द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर जारी संदेश में कहा गया:
"चंबा जिला के तीसा क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में छह लोगों की दर्दनाक मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। सरकार इस दुख की घड़ी में पीड़ितों के साथ खड़ी है।"

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS