logo

Maharashtra Civic Polls: महायुति गठबंधन साथ मिलकर लड़ेगा चुनाव, बीजेपी–शिवसेना की बंद कमरे में हुई बैठक

महाराष्ट्र में जल्द ही नगर निगम चुनाव (Civic Elections) होने वाले हैं, और इसे लेकर राज्य की सियासत (Politics) तेज होती जा रही है। बीते दिन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की बंद कमरे में एक अहम बैठक (Closed-Door Meeting) हुई।

डेढ़ घंटे चली बैठक — महायुति में सहमति (Alliance Agreement)

लगभग डेढ़ घंटे चली इस बैठक में दोनों नेताओं ने आगामी चुनाव को लेकर रणनीति (Strategy) पर चर्चा की और महा-यूति (Grand Alliance) को एक साथ चुनाव लड़ने पर सहमति दी।

महा-यूति ने मिलाया हाथ (Alliance Confirmed)

इस मीटिंग में महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले और शिवसेना (Shinde faction) के वरिष्ठ नेता रवींद्र छावन भी मौजूद थे।
शिवसेना ने आधिकारिक बयान (Official Statement) जारी कर बताया कि मुंबई और ठाणे समेत कई नगर निगमों को लेकर दोनों पार्टियों के बीच सकारात्मक बातचीत (Positive Discussion) हुई है और वे एक साथ (Together) चुनाव मैदान में उतरेंगे।

जल्द होगा सीट बंटवारा (Seat Sharing Soon)

बैठक में इस बात पर भी सहमति बनी कि शिवसेना और बीजेपी के कार्यकर्ताओं तथा नेताओं को Cross-Over करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
अगले 2–3 दिनों में स्थानीय स्तर पर बातचीत शुरू होगी, जिसमें सीट शेयरिंग (Seat Sharing) और टिकट वितरण (Ticket Allocation) का फाइनल फैसला किया जाएगा।

महा-यूति बनाम MVA का मुकाबला (Head-to-Head Battle)

महा-यूति के इस एलान के बाद माना जा रहा है कि आगामी नगर निगम चुनाव में एक बार फिर महा-यूति vs MVA की सीधी टक्कर (Direct Contest) देखने को मिलेगी।

कौन-कौन हैं गठबंधन में? (Alliance Composition)

महा-यूति (Ruling Alliance):

बीजेपी (BJP)

शिवसेना — एकनाथ शिंदे गुट (Shiv Sena – Shinde Faction)

अजित पवार की NCP (NCP – Ajit Pawar)

महाविकास अघाड़ी (MVA):

कांग्रेस (Congress)

शिवसेना — उद्धव ठाकरे गुट (Shiv Sena – Uddhav Faction)

एनसीपी — शरद पवार गुट (NCP – Sharad Pawar)

अन्य सहयोगी दल (Other Allies)

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS