Cyber Fraud In Online Shopping: ऑनलाइन शॉपिंग में जरा-सी लापरवाही बन सकती है बड़ा नुकसान (Digital Safety Alert)
Cyber Fraud In Online Shopping: आज के डिजिटल युग (Digital Age) में ऑनलाइन शॉपिंग हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी है. घर बैठे कुछ क्लिक में सामान मंगवाना जितना आसान है, उतना ही जोखिम भरा भी हो सकता है. साइबर ठग (Cyber Criminals) लगातार नए तरीकों से फर्जी वेबसाइट, लिंक और ऑफर्स के जरिए लोगों को निशाना बना रहे हैं. ऐसे में ऑनलाइन खरीदारी करते समय सस्ते ऑफर से ज्यादा जरूरी है आपकी डिजिटल और फाइनेंशियल सेफ्टी (Financial Security).
केवल भरोसेमंद प्लेटफॉर्म पर ही करें खरीदारी (Use Authentic Platforms)
ऑनलाइन शॉपिंग का सबसे पहला नियम है कि हमेशा ऑथेंटिक और ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप का ही इस्तेमाल करें. किसी अनजान लिंक या संदिग्ध वेबसाइट पर अपनी निजी जानकारी डालना खतरे को दावत देने जैसा है.
हमेशा वेबसाइट का URL चेक करें, उसमें HTTPS होना चाहिए. साथ ही, सिक्योरिटी साइन (Security Sign) और ऐप की रेटिंग्स को भी ध्यान से देखें. थोड़ी सी सावधानी आपको बड़े आर्थिक नुकसान से बचा सकती है.
OTP और पासवर्ड की सुरक्षा है सबसे जरूरी (OTP & Password Safety)
अपने हर शॉपिंग अकाउंट के लिए मजबूत और यूनिक पासवर्ड (Strong Password) रखें. सबसे अहम बात यह है कि पेमेंट के समय मिलने वाला OTP कभी भी किसी के साथ शेयर न करें.
याद रखें, कोई भी बैंक या भरोसेमंद कंपनी आपसे फोन, मैसेज या ईमेल पर OTP नहीं मांगती. OTP शेयर करना मतलब अपने अकाउंट को ठगों के हवाले कर देना.
लुभावने लेकिन अनजान लिंक से रहें दूर (Avoid Unknown Links)
व्हाट्सएप या SMS पर आने वाले “भारी छूट”, “बंपर ऑफर” जैसे मैसेज अक्सर फ़िशिंग (Phishing) का हिस्सा होते हैं. ऐसे लिंक पर क्लिक करते ही आपकी निजी जानकारी चोरी हो सकती है.
अगर कोई ऑफर बहुत आकर्षक लगे, तो उसकी सच्चाई जानने के लिए सीधे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप पर जाकर जांच करें, न कि लिंक पर क्लिक करके.
बैंकिंग डिटेल्स सेव करना हो सकता है खतरनाक (Do Not Save Card Details)
कई लोग सुविधा के लिए अपनी डेबिट/क्रेडिट कार्ड डिटेल्स या लॉगिन जानकारी वेबसाइट पर सेव कर देते हैं. यह एक बड़ी गलती हो सकती है.
अगर कभी उस प्लेटफॉर्म का डेटा लीक होता है, तो आपकी बैंकिंग जानकारी सीधे ठगों तक पहुंच सकती है. बेहतर यही है कि हर बार भुगतान करते समय डिटेल्स मैन्युअली भरें.
ट्रांजैक्शन पर रखें लगातार नजर (Monitor Transactions Regularly)
ऑनलाइन शॉपिंग के बाद भी अपने बैंक अकाउंट और ट्रांजैक्शन हिस्ट्री (Transaction History) को नियमित रूप से चेक करते रहें. कई बार साइबर फ्रॉड छोटी रकम काट लेते हैं, जो नजरअंदाज हो जाती है.
अगर कोई भी संदिग्ध ट्रांजैक्शन दिखे, तो तुरंत बैंक या कस्टमर केयर से संपर्क करें. सतर्कता ही आपकी सबसे बड़ी सुरक्षा है.
Raftaar Media | सच के साथ