logo

Kapil Sharma Cafe Firing: कपिल शर्मा के कैफे पर आतंकी हमला: खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने ली जिम्मेदारी, बताई हैरान कर देने वाली वजह

नई दिल्ली/कनाडा: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर गुरुवार, 10 जुलाई को आतंकवादी हमला हुआ। खालिस्तान समर्थक आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। हमले के पीछे का कारण कपिल शर्मा के शो में निहंग सिखों की पारंपरिक पोशाक और आचरण को लेकर की गई एक हास्य प्रस्तुति को बताया जा रहा है, जिसे आतंकी ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया।

आतंकी ने सोशल मीडिया पर ली जिम्मेदारी
बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े और एनआईए की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल आतंकी लाडी ने सोशल मीडिया पोस्ट में हमले की जिम्मेदारी लेते हुए लिखा:

“एक किरदार निहंग सिख की पोशाक में मजाक उड़ाता दिखा। यह समुदाय की आध्यात्मिक पहचान का अपमान है। कॉमेडी के नाम पर धर्म का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

उसने यह भी दावा किया कि कैफे मैनेजमेंट को कई बार चेताया गया था, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसी वजह से उसने साथी आतंकी तूफान सिंह के साथ मिलकर यह हमला कराया।

कैफे पर चलीं 9 गोलियां, कर्मचारी बाल-बाल बचे
सरे पुलिस सर्विस (SPS) के अनुसार:

“10 जुलाई को रात 1:50 बजे 120 स्ट्रीट के 8400 ब्लॉक स्थित एक कैफे पर गोलीबारी की सूचना मिली। कैफे के अंदर कर्मचारी मौजूद थे, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना स्थल पर 9 गोलियों के निशान पाए गए।”

कपिल शर्मा के कैफे 'कैप्स कैफे' का बयान
हमले के बाद कपिल शर्मा की टीम ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट जारी किया:

“हमने यह कैफे दोस्ती और प्यार के माहौल के लिए खोला था। उस सपने पर हिंसा का हमला दिल दहला देने वाला है। हम सदमे में हैं, लेकिन हार नहीं मानेंगे। हम जल्द वापसी करेंगे। आइए साथ मिलकर हिंसा का विरोध करें।”

बीकेआई पर प्रतिबंध, लाडी कनाडा में सक्रिय
बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) को कनाडा सरकार पहले ही आतंकी संगठन घोषित कर चुकी है। हरजीत सिंह लाडी भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की निगरानी में है और उस पर पहले से कई आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप हैं।

 

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS