Bihar Domicile Policy: बिहार में डोमिसाइल नीति को मंजूरी, शिक्षा विभाग में डोमिसाइल नीति के अनुसार होगी भर्ती, सियासत गर्म
बिहार में डोमिसाइल नीति को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई. अब शिक्षा विभाग की नौकरियों में अब डोमिसाइल नीति के तहत ही नौकरी मिलेगी. इस नीति को लेकर बिहार की राजनीति गर्म है
बिहार में डोमिसाइल नीति को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई. अब अध्यापक भर्ती परीक्षा में बिहार के युवाओं को प्राथमिकता मिलेगी. इस नीति के मंजूरी मिलने के बाद बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता कुंतल कृष्ण का कहना है डोमिसाइन नीति में साफ लिखा है कि 40 प्रतिशत भर्ती उन युवाओं की होगी. जो बिहार के शैक्षणिक संस्थानों से शिक्षा प्राप्त किए होंगे. शेष 60 % भर्तियां सबके लिए है...वहीं बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का कहना है...कि इस नीति के तहत बिहार के करीब 90-95% छात्र-छात्राओं को मौका मिलेगा.
वहीं विपक्ष इस नीति को बिहार सरकार के सभी भर्तियों में लागू करने की वकालत कर रहा है... आरजेडी प्रवक्ता सक्ति यादव का कहना है... नीतीश जी तेजस्वी जी की नकल करते हैं...तेजस्वी जी जो कहते हैं उसे देखते रहते हैं और वैसा ही करने को अपने अधिकारियों को कहते हैं... लेकिन इस नीति को बिहार के सभी नौकरियों में लागू किया जाना चाहिए.
बिहार सरकार ने शिक्षा विभाग में डोमिसाइल नीति को मंजूरी दी है, जिससे 40% भर्तियां बिहार के शिक्षण संस्थानों से पढ़े छात्रों से होंगी। इससे स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता मिलेगी। विपक्ष ने मांग की है कि यह नीति सभी विभागों की नौकरियों में लागू हो, जिससे व्यापक लाभ हो सके.

Raftaar Media | सच के साथ