logo

एडवोकेट अमेंडमेंट बिल के खिलाफ वकीलों की हड़ताल… चक्कर कोर्ट परिसर में किया प्रदर्शन.. 25 को शिमला में होगी बैठक

प्रस्तावित एडवोकेट अमेंडमेंट बिल के खिलाफ जहां पूरे प्रदेश भर में वकील विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. तो वहीं शिमला के चक्कर की जिला अदालत का वकीलों ने बहिष्कार कर प्रदर्शन किया. वकीलों ने प्रस्तावित एडवोकेट अमेंडमेंट बिल 2025 के विरोध में न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया. जिसकी वजह से मामले में सुनवाई नहीं हो सकी और पक्षकारों को केवल आगे की डेट मिली. आज पूरे दिन वकील हड़ताल पर रहे और 25 फरवरी को इस मसले पर प्रदेश भर के बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एक बैठक कर आगामी रणनीति बनाएंगे. वकीलों ने इस प्रस्तावित बिल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इसे वापिस लेने की बात कही. शिमला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष निरंजन वर्मा ने कहा कि एडवोकेट अमेंडमेंट बिल वकीलों की गरिमा और स्वतंत्रता पर हमला है. प्रस्तावित ड्राफ्ट बिल के जरिए वकीलों की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है. 

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS