Bihar Panchayat Chunav: इस बार नई टेक्नोलॉजी के साथ होगा बिहार में पंचायत चुनाव, ऐसे डाले जायेंगे वोट
बिहार में इस बार होने वाले पंचायत चुनाव में राज्य निर्वाचन आयोग ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब पूरे राज्य में मतदान के लिए मल्टी-पोस्ट ईवीएम (Multi-Post EVM) का उपयोग किया जाएगा। यह पहली बार है जब पंचायत और नगरपालिका चुनाव एक ही मशीन से कई पदों पर कराए जाएंगे।
इस नई प्रणाली के तहत मतदाता एक ही मशीन से 6 पदों (Six Posts)—मुखिया, सरपंच, पंच, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य—के लिए एक साथ वोट डाल सकेंगे। इससे चुनाव प्रक्रिया काफी तेज और सुविधाजनक (Convenient) हो जाएगी।
निर्वाचन आयोग ने इस बदलाव के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL), हैदराबाद को 32,000 से अधिक मशीनें (Machines) बनाने का ऑर्डर दिया है। अधिकारियों के अनुसार, ये सभी मशीनें अप्रैल 2026 तक उपलब्ध हो जाएँगी।
मशीनों के आने के बाद पूरे राज्य में रिटर्निंग ऑफिसर, असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर और पोलिंग अधिकारियों को इन मशीनों की कमीशनिंग (Commissioning)—यानी प्रत्याशी का नाम, चुनाव चिह्न व क्रम सेट करने—की विस्तृत ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके साथ ही पावर पैक (Power Pack), टोटलाइज़र (Totalizer) और डिटैचेबल मेमोरी मॉड्यूल (Detachable Memory Module) भी खरीदे जा रहे हैं।
नई मल्टी-पोस्ट EVM की सबसे बड़ी खूबी यह है कि एक चरण की मतगणना (Counting) समाप्त होने के कुछ ही समय बाद मशीन को रीसेट (Reset) कर अगले चरण के मतदान में फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे समय और संसाधनों दोनों की बचत होगी।
इस मशीन में एक कंट्रोल यूनिट (Control Unit) के साथ छह अलग-अलग बैलेट यूनिट (Ballot Unit) लगेंगी, जो हर पद के लिए अलग मतदान की सुविधा देंगी।
ध्यान देने वाली बात यह है कि इस नई मशीन में NOTA का विकल्प (Option) उपलब्ध नहीं होगा। चुनाव कराने के लिए राज्य सरकार ने आयोग को 208 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग का कहना है कि मल्टी-पोस्ट EVM से चुनाव प्रक्रिया अधिक पारदर्शी (Transparent), तेज (Fast) और कम खर्चीली (Cost-Effective) बनेगी, साथ ही मतदाताओं को भी अधिक सुविधा मिलेगी।
Raftaar Media | सच के साथ