Tanya Mittal Net Worth: बिग बॉस 19 में छाईं तान्या मित्तल, लक्ज़री लाइफस्टाइल और कमाई ने खींचा ध्यान
सलमान खान के शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में इन्फ्लुएंसर और एंटरप्रेन्योर तान्या मित्तल (Tanya Mittal) ने अपने गेम से दर्शकों का ध्यान खींचा। पूरे सीजन में तान्या अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहीं।फिलहाल तान्या टॉप 6 (Top 6) में पहुंच चुकी हैं, और फैंस चाहते हैं कि वह शो जीतें। सीजन की ट्रॉफी (Trophy) कौन ले जाएगा, यह 7 दिसंबर (7 December) को ग्रैंड फिनाले (Grand Finale) में पता चलेगा।चलिए, अब आपको तान्या मित्तल की नेट वर्थ के बारे में बताते हैं।
800 साड़ियां (Sarees) और महंगा घर (Luxury Home): तान्या मित्तल का बयान वायरल
बिग बॉस हाउस में आने से पहले तान्या ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह घर के अंदर 800 साड़ियां (800 Sarees) लेकर जा रही हैं।
तान्या ने कहा—“मैं अपनी लग्ज़री चीजें (Luxury Items) पीछे नहीं छोड़ रही हूं। मैं अपनी ज्वेलरी (Jewellery), एक्सेसरीज (Accessories) और 800 से ज्यादा साड़ियां घर के अंदर ले जा रही हूं। हर दिन के लिए मैंने 3 साड़ियाँ तय की हैं, जिन्हें मैं दिनभर बदलूंगी।”शो के दौरान तान्या ने अपने घर के बारे में भी बताया कि उनका घर 5-स्टार (5-Star), 7-स्टार (7-Star) होटल से भी ज्यादा महंगा है।नीलम गिरी से बातचीत में तान्या ने कहा—“अगर धरती पर स्वर्ग (Heaven) होता, तो मेरा घर वैसा ही दिखता। मेरे कपड़ों के लिए 2500 वर्ग फुट (Sq Ft) का एक पूरा फ्लोर है। हर फ्लोर पर 5 नौकर (Servants) रहते हैं और मेरे पास 7 ड्राइवर्स (Drivers) हैं।”
तान्या मित्तल की नेट वर्थ (Net Worth of Tanya Mittal)
एक रिपोर्ट के अनुसार:तान्या मित्तल का नेट वर्थ 2 करोड़ रुपये (2 Crore INR) है।इंस्टाग्राम (Instagram) पर 4 मिलियन फॉलोअर्स (4M Followers) हैं।फेसबुक (Facebook) पर 821K फॉलोअर्स।यूट्यूब (YouTube) पर 80.9K सब्सक्राइबर्स।
इन तीनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से तान्या बड़ी कमाई करती हैं।
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक—
तान्या हर महीने लगभग 6 लाख रुपये (6 Lakh/Month) कमाती हैं।
उनकी आय का मुख्य स्रोत बिज़नेस (Business), एंडोर्समेंट्स (Endorsements) और ब्रांड कोलैबोरेशन (Brand Collaborations) है।
इसके अलावा तान्या ने अपना खुद का ब्रांड Handmade Love by Tanya (हैंडमेड लव बाय तान्या) बनाया है, जिसमें साड़ियां (Sarees), कुर्ती (Kurtis), ड्रेसेज (Dresses), होम डेकोर (Home Décor), पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स (Personalized Gifts) उपलब्ध हैं।
Raftaar Media | सच के साथ