परेश रावल ने छोड़ी Hera Pheri 3... अक्षय कुमार ने ठोका ₹25 करोड़ का मुकदमा... डायरेक्टर प्रियदर्शन ने तोड़ी चुप्पी
रांची/डेस्क: क्लासिक कॉमेडी फिल्म ‘हेरा फेरी’ (Hera Pheri) के तीसरे भाग को लेकर जहां फैंस बेहद उत्साहित थे वहीं अब इस प्रोजेक्ट से जुड़ी एक बड़ी खबर ने सभी को चौंका दिया है। फिल्म के अहम कलाकार परेश रावल (Paresh Rawal) ने अचानक ‘हेरा फेरी 3’ से खुद को अलग कर लिया है। इसके चलते फिल्म की टीम और दर्शकों के बीच निराशा का माहौल है। अब खबर है कि फिल्म के निर्माता अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) ने परेश रावल पर ₹25 करोड़ का कानूनी मुकदमा दर्ज किया है।
क्या है मामला?
एक रिपोर्ट के अनुसार अक्षय कुमार ने फिल्म को बीच में छोड़ने और प्रोजेक्ट को नुकसान पहुंचाने के लिए परेश रावल को लीगल नोटिस (Legal Notice) भेजा है। अक्षय जो इस बार फिल्म के निर्माता भी हैं ने फिल्म के राइट्स फिरोज नाडियाडवाला (Feroz Nadiadwala) से खरीद लिए थे और बड़े स्तर पर प्रोडक्शन की तैयारी शुरू कर दी थी।
डायरेक्टर प्रियदर्शन का बयान
फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन ने अक्षय कुमार के इस कदम को सही ठहराते हुए कहा कि क “अक्षय को ये कदम उठाने का पूरा अधिकार है क्योंकि उन्होंने इस प्रोजेक्ट में पैसे लगाए हैं। मुझे नहीं पता परेश ने फिल्म क्यों छोड़ी क्योंकि उन्होंने हमें इसकी जानकारी नहीं दी। मैंने अक्षय के कहने पर सुनील और परेश दोनों से बात की थी और दोनों सहमत थे।”प्रियदर्शन ने यह भी कहा कि अभी तक परेश रावल ने उनसे संपर्क नहीं किया है और उन्हें खुद इस फैसले की जानकारी मीडिया के ज़रिए ही मिली है।
परेश रावल ने दी सफाई
इस विवाद के बीच परेश रावल ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट के जरिए स्पष्ट किया है कि उनका फिल्म से हटना डायरेक्टर से किसी भी रचनात्मक मतभेद (Creative Differences) के कारण नहीं हुआ है।
उन्होंने लिखा – “मैं यह साफ करना चाहता हूं कि ‘हेरा फेरी 3’ से मेरा हटना किसी क्रिएटिव मतभेद की वजह से नहीं है। मेरे और प्रियदर्शन जी के बीच पूरी इज्ज़त और समझ है।”
अब आगे क्या?
‘हेरा फेरी 3’ का भविष्य अब अनिश्चित नजर आ रहा है। जहां एक तरफ फैंस राजू श्याम और बाबूराव को फिर से बड़े पर्दे पर देखने को बेताब हैं वहीं इस विवाद ने फिल्म के भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं। देखना होगा कि फिल्म की टीम इस मुश्किल से कैसे उबरती है और क्या परेश रावल की वापसी संभव है।

Raftaar Media | सच के साथ