logo

Corona Cases in India: इंदौर में दो दिन में कोरोना संक्रमित 3 महिलाओं की मौत, सभी गंभीर बीमारियों से थीं ग्रसित

इंदौर – जिले में बीते दो दिनों में कोरोना संक्रमित तीन महिलाओं की मौत से हड़कंप मच गया है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि इन मौतों का कारण केवल कोविड संक्रमण नहीं है, बल्कि मृतक महिलाएं पहले से ही गंभीर बीमारियों से ग्रस्त थीं, जिससे उनकी इम्यूनिटी बेहद कमजोर हो गई थी।

जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. माधव प्रसाद हासानी ने मंगलवार को जानकारी दी कि 64 और 55 वर्षीय दो महिलाओं की मौत रविवार को हुई, जबकि 50 वर्षीय महिला ने सोमवार को दम तोड़ा। डॉक्टरों के अनुसार, ये महिलाएं ब्लड कैंसर, टीबी, डायबिटीज और थायरॉयड जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित थीं। इन बीमारियों के चलते उनका शरीर संक्रमण से लड़ने में असमर्थ था।

डॉ. हासानी ने जनता से अपील की है कि वे इन घटनाओं से घबराएं नहीं। उन्होंने बताया कि इस समय जिले में सिर्फ सात कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है और मंगलवार को कोई नया केस दर्ज नहीं हुआ है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इस वर्ष 1 जनवरी 2025 से अब तक जिले में कोरोना संक्रमण के कुल 187 मामले सामने आए हैं, जिनमें से चार मरीजों की मौत हो चुकी है। पहली मौत 21 अप्रैल को हुई थी, जब 74 वर्षीय महिला ने गंभीर किडनी रोग के चलते अस्पताल में दम तोड़ दिया था।

स्वास्थ्य विभाग हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है और विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार सावधानी बरतने की अपील कर रहा है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

 

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS