पंजाब सरकार द्वारा श्री गुरु तेग़ बहादुर जी की अद्वितीय शहादत को समर्पित समागम पूरे पंजाब में करवाने का ऐलान
चंडीगढ़/ पटियाला: पंजाब सरकार द्वारा नौवें पातशाह और हिंद की चादर श्री गुरु तेग़ बहादुर जी के 350वें शहादत दिवस को यादगारी समागम करके मनाने के लिए अहम फ़ैसले के अंतर्गत योजनाबद्ध अलग-अलग धार्मिक समागमों सम्बन्धी कैबिनेट मंत्रियों के समूह के मैंबर मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ और तरुनप्रीत सिंह सौंद ने पटियाला जि़ले के विधायकों, अधिकारियों, पार्षदों, व्यापारिक प्रतिनिधियों और अन्य आदरणियों के साथ अहम बैठक की।
इस मौके पर उन्होंने पटियाला प्रशासन को समूचे प्रोग्राम के बारे विस्तार के साथ जानकारी देते हुये संगत की सुविधा के लिए किये जाने वाले प्रबंधों के बारे हिदायतें जारी की। मीटिंग के बाद कैबिनेट मंत्री श्री गुरु तेग़ बहादुर साहिब के पवित्र स्थान गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब और गुरुद्वारा श्री मोतीबाग साहिब में नतमस्तक हुए और समागमों की सफलता के लिए अरदास की और समूह संगत को इन समागमों में बढ़-चढ़ कर शामिल होने की विनती भी की।
इस दौरान दोनों कैबिनेट मंत्रियों ने बताया कि पंजाब में 135 स्थानों को श्री गुरु तेग़ बहादुर साहिब के चरण स्पर्श प्राप्त हैं, जिनमें से सबसे और ज्यादा 35 स्थान पटियाला जि़ले के अंदर स्थित हैं, जिनके सर्वांगीण विकास के लिए 70 करोड़ रुपए के प्रोजैक्ट बनाऐ गए हैं। उनके साथ विधायक चेतन सिंह जौड़ामाजरा, नीना मित्तल, हरमीत सिंह पठाणमाजरा और गुरलाल घनौर समेत पर्यटन विभाग के सलाहकार दीपक बाली, पर्यटन विभाग के सचिव अभिनव त्रिखा, पी.आर.टी.सी. चेयरमैन रणजोध सिंह हडाना, नगर निगम के मेयर कुंदन गोगिया, जि़ला योजना कमेटी चेयरमैन जसबीर सिंह जस्सी सोहियां वाला और डिप्टी कमिशनर डा. प्रीति यादव भी मौजूद थे।
कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ और तरुनप्रीत सिंह सौंद ने बताया कि गुरू तेग़ बहादुर साहहब के बलिदान जैसी मिसाल दुनिया में और कहीं नहीं मिलती, जिसके लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार समूह संगत के सहयोग के साथ गुरू साहिबान के दर्शन को दुनिया के कोने- कोने तक पहुँचाने के लिए बड़े प्रोग्राम बना रही है।
उन्होंने बताया कि यह दिवस 19 नवंबर से 25 नवंबर तक 6 दिन राज्य स्तरीय समागम करवा करके राज्य सरकार की तरफ से एक विनम्र सेवक के तौर पर पूरी श्रद्धा भावना और गुरमति मर्यादा मुताबिक मनाया जायेगा। इसलिए सभी अधिकारी अपनी जि़म्मेदारी पूरी लगन के साथ एक श्रद्धालू की तरह निभाएं क्योंकि हमारे लिए यह बहुत खुशकिस्मत सुनहरी मौका है जब हम 350वां शताब्दी समागम मना कर श्री गुरु तेग़ बहादुर जी की बेमिसाल शहादत और धार्मिक विरासत को सम्मान देने जा रहे हैं।
इस मौके पर पर्यटन विभाग के सलाहकार दीपक बाली ने जि़ला अधिकारियों को प्रोग्रामों के दौरान एक सेवक के तौर पर काम करने का न्योता देते हुये कहा कि गुरू साहिब की अद्वितीय शहादत का दिवस हमारे लिए सेवा और श्रद्धा का महा- संगम का मौका है, इसलिए आओ सभी मिलकर नौजवान पीढ़ी को गुरू साहिब की अद्वितीय शहादत के साथ जोडऩे के लिए इस विशेष मौके पर एक पुल का काम करके अपना योगदान पाएं।
दीपक बाली ने बताया कि ऐतिहासिक हवालों के मुताबिक पटियाला में श्री गुरु तेग़ बहादुर जी ने 3 महीनों से और अधिक समय बिताया है, इसलिए पटियाला एक गुरू साहिब से अनुग्रहीत किया शहर है। उन्होंने कहा कि इस पवित्र दिवस को अकेले सिख ही नहीं बल्कि हर पंजाब निवासी और कुल दुनिया पूरी श्रद्धा और सम्मान के साथ मना रही है।
इस दौरान पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुये दोनों कैबिनेट मंत्रियों हरभजन सिंह ई.टी.ओ. और तरुनप्रीत सिंह सौंद ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से राज्य के गुरू साहिब से सम्बन्धित सभी पवित्र स्थानों में राज्य स्तरीय समागम करवाने के इलावा इन गाँवों और शहरों का विकास भी बड़े स्तर पर किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इस दौरान चार स्थानों से यात्राओं श्री आनन्दपुर साहिब पहुँचेंगी, जो राज्य के लगभग सभी जिलों और प्रमुख शहरों से होकर श्री आनन्दपुर साहिब पहुँचेंगी। जबकि 20 नवंबर को बठिंडा से चलने वाली मालवा- 2 यात्रा रात को पटियाला में पहुँचेगी और विश्राम करेगी।
श्री आनन्दपुर साहिब में होने वाले धार्मिक समागमों के बारे तरुनप्रीत सिंह सौंद ने बताया कि विरासत ए खालसा में 23 नवंबर को श्री अखंड पाठ साहब की शुरूआत होगी, जिसमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान समेत देश-विदेश से प्रमुख हस्तियाँ, धार्मिक शख्सियतें हाजिऱी लगवाएंगी। इसी दिन विरासत ए खालसा में मुख्यमंत्री पंजाब द्वारा श्री गुरु तेग़ बहादुर जी की अद्वितीय शहादत को दर्शाती डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जायेगा। इंसानियत और मानवीय अधिकारों के रक्षक नौवें पातशाह के शहादत समागमों के मौके पर सर्व धर्म सम्मेलन करवाए जाएंगे, जिसमें सिख इतिहास के बारे जानकारी रखने वाले बुद्धिजीवी विचार चर्चा करेंगे। उन्होंने बताया कि 24 नवंबर को एक विधान सभा का विशेष सैशन भी बुलाया जायेगा।
कैबिनेट मंत्री ने आगे बताया कि इस मौके पर निहंग सिंहों द्वारा मोहल्ला ख़ालसा प्रदर्शनी की जायेगी। गुरू साहिब के जीवन और शिक्षाओं से सबंधित कवि दरबार, ढाडी, कविशरी पाठ प्रोग्राम आयोजित होंगे। इसी दिन पाँच पियारा पार्क में ‘लाईट एंड साऊड और ड्रोन शो’ रौशनी और आवाज़ के प्रोग्राम करवाए जाएंगे। यह शो पंजाब के हरेक जिले में करवाया जायेगा।
कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने बताया कि 25 नवंबर को शाम 7 बजे मिशाल ए शहादत की रौशनी में राज्य भर की सरकारी इमारतों को गुरू साहिब की शहादत को समर्पित करते हुए प्रकाशमान किया जायेगा, इसके लिए समूची संगत को भी विनती की जायेगी। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि श्री आनन्दपुर साहिब में आने वाली संगत की रहने के लिए टैंट सिटी और अलग-अलग धार्मिक स्थानों के दर्शनों के लिए आने जाने के लिए ई-रिक्शा के प्रबंध होंगे। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि 5 सितम्बर को आनंदपुर साहिब में रंगरेटे गुरू कर बेटे भाई जैता जी की बन रही यादगर के उद्घाटन के साथ ही यह प्रोग्राम शुरू हो जाएंगे।
उन्होंने बताया कि पंजाब के सभी 23 जिलों में गुरू साहिब के जीवन पर आधारित लाईट एंड साउंड (हिंद की चादर) / कवि दरबार करवाए जाएंगे। वहीं पंजाब सभी ही शैक्षिक संस्थाओं में गुरू साहिब की जि़ंदगी और शहादत सम्बन्धी सैमीनार और चर्चा प्रोग्राम भी करवाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि समागम में पहुँचने वाले श्रद्धालुओं के रहने का ख़ास प्रबंध किया जायेगा। टैंट सिटी बनाई जायेगी और सडक़ों की मुरम्मत, इमारतों का रंग रोगन, लाईटनिंग आदि का ख़ास प्रबंध किया गया है। पंजाब के चार बड़े शहरों जिन में श्री आनन्दपुर साहिब, श्री अमृतसर साहिब, बाबा बकाला और पटियाला को लाईटनिंग के साथ पूरी तरह सजाया जायेगा।
इस मौके पर डिप्टी कमिशनर डा. प्रीति यादव ने जि़ले गुरू साहब के पवित्र चरण स्पर्श स्थानों के विकास के लिए बनाये प्रस्ताव सहित करवाए जाने वाले प्रोग्रामों की रूप रेखा कैबिनेट मंत्रियों के साथ सांझी की। उन्होंने बताया कि आज की मीटिंग के दौरान प्राप्त दिशा-निर्देशों और हिदायतों की यथावत पालना यकीनी बनाई जायेगी।
इस मौके पर ए.डी.सीज़, एस. पी. पलविन्दर सिंह चीमा, जि़ला प्रधान चेयरमैन मेघ चंद शेरमाजरा और तेजिन्दर मेहता, लोक सभा हलका इंचार्ज बलजिन्दर सिंह ढिल्लों, सीनियर डिप्टी मेयर हरिन्दर कोहली, मार्केट कमेटी चेयरमैन भादसों गुरदीप सिंह, शहर के काऊंसलर, व्यापार मंडल और दुकानदार ऐसोसीएशनों के नुमायंदे, एस.डी.ऐमज समेत अन्य विभागों के जि़ला अधिकारी भी मौजूद थे।

Raftaar Media | सच के साथ