बरसातों में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा निर्देश पहले ही जारी, पानी निकासी के लिए पूरे प्रयास किए गए - ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज
चण्डीगढ- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि बरसातों में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा निर्देश पहले ही जारी कर दिए गए थे और पानी निकासी के लिए पूरे प्रयास किए गए है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में इस बरसात के मौसम में जलभराव को लेकर स्थिति काफी ठीक रही है।
उन्होंने कहा कि हालांकि कुछ जगह ऐसी हो सकती है जहां जलभराव होता हो, और निकासी न हो रही हो, उसकी भी सरकार व्यवस्था करेगी।

Raftaar Media | सच के साथ