logo

PM Modi in Bengal: घने कोहरे के कारण ताहिरपुर में नहीं उतर सका पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर, कोलकाता एयरपोर्ट लौटना पड़ा

पश्चिम बंगाल (West Bengal) दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को शनिवार को खराब मौसम का सामना करना पड़ा. घने कोहरे और बेहद कम विजिबिलिटी (Low Visibility) के कारण उनका हेलीकॉप्टर नदिया जिले के ताहिरपुर (Taherpur) हेलीपैड पर लैंड नहीं कर सका. हेलीकॉप्टर कुछ देर तक हेलीपैड के ऊपर चक्कर लगाता रहा, लेकिन हालात अनुकूल न होने के चलते सुरक्षा कारणों से उसे वापस कोलकाता हवाई अड्डे (Kolkata Airport) ले जाया गया.

एयरपोर्ट पर इंतजार, आगे की योजना पर सस्पेंस (Awaiting Weather Clearance)

खबर लिखे जाने तक प्रधानमंत्री कोलकाता एयरपोर्ट पर ही मौसम के साफ होने का इंतजार कर रहे थे. एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, फिलहाल यह तय नहीं हो सका है कि प्रधानमंत्री सड़क मार्ग (Road Route) से ताहिरपुर जाएंगे या मौसम में सुधार होने पर हेलीकॉप्टर से दोबारा उड़ान भरी जाएगी.इससे पहले प्रधानमंत्री सुबह करीब 10:40 बजे कोलकाता पहुंचे थे और वहां से हेलीकॉप्टर के जरिए ताहिरपुर के लिए रवाना हुए थे.

रैली और परियोजनाओं का कार्यक्रम (Rally & Projects)

प्रधानमंत्री मोदी का नदिया जिले में जनसभा (Public Rally) को संबोधित करने का कार्यक्रम था. इसके साथ ही वे कई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं (National Highway Projects) की आधारशिला रखने और कुछ योजनाओं का उद्घाटन (Inauguration) करने वाले थे. हालांकि खराब मौसम ने पूरे कार्यक्रम को अस्थायी रूप से प्रभावित कर दिया.

राजनीतिक माहौल के बीच दौरा (Political Context)

प्रधानमंत्री का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) को लेकर राजनीतिक तनाव बढ़ा हुआ है. ताहिरपुर का रैली स्थल रणनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है, क्योंकि यह बनगांव (Bangaon) क्षेत्र के पास है, जो नामशूद्र हिंदू समुदाय (Namasudra Hindu Community) का प्रमुख गढ़ माना जाता है.

बीजेपी के चुनावी अभियान की शुरुआत के संकेत (Election Campaign Signals)

राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि प्रधानमंत्री मोदी इस दौरे के जरिए अगले साल की शुरुआत में प्रस्तावित पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) के लिए बीजेपी के चुनावी अभियान (BJP Campaign) की औपचारिक शुरुआत कर सकते हैं. माना जा रहा है कि वह पार्टी की चुनावी रणनीति (Election Strategy) का खाका भी यहीं से पेश कर सकते हैं.

पीएम मोदी का टीएमसी पर हमला (Attack on TMC)

प्रधानमंत्री ने शुक्रवार शाम अपने दौरे की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (X, formerly Twitter) पर साझा की थी. उन्होंने लिखा कि पश्चिम बंगाल के लोग केंद्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं (Welfare Schemes) से लाभान्वित हो रहे हैं, लेकिन तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कुप्रबंधन के कारण उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.पीएम मोदी ने कहा कि तृणमूल की “लूट और डराने-धमकाने की राजनीति” (Politics of Loot & Intimidation) ने सारी हदें पार कर दी हैं और यही वजह है कि आज भाजपा (BJP) राज्य की जनता की उम्मीद बनकर उभरी है.अब सबकी नजर मौसम के हालात पर टिकी है, ताकि यह तय हो सके कि प्रधानमंत्री तय कार्यक्रम के मुताबिक ताहिरपुर पहुंच पाएंगे या नहीं.

 

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS