Bank of Baroda LBO Recruitment 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा में 2500 लोकल बैंक ऑफिसर पदों पर भर्ती...ऐसे करें अप्लाई
नई दिल्ली: बैंकिंग सेक्टर में करियर की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) ने लोकल बैंक ऑफिसर (local bank officer) के 2500 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 24 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कौन कर सकता है आवेदन?
बैंक की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री प्राप्त की हो। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास किसी वाणिज्यिक बैंक (Commercial Banks) या क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Regional Rural Banks) में न्यूनतम एक वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए।
आवेदन की प्रक्रिया
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 24 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है।
आयु सीमा और छूट
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी—SC/ST उम्मीदवारों को 5 वर्ष और OBC उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट मिलेगी।
आवेदन शुल्क
सामान्य/OBC/EWS: ₹850
SC/ST/महिला उम्मीदवार: ₹175
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होगा:
ऑनलाइन लिखित परीक्षा
कुल 120 प्रश्न (MCQ)
विषय: अंग्रेजी बैंकिंग/सामान्य जागरूकता रीजनिंग गणित
कुल अंक: 120
समय: 2 घंटे
साइकोमेट्रिक टेस्ट
इंटरव्यू/ग्रुप डिस्कशन
लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अंतिम चरण यानी इंटरव्यू या ग्रुप डिस्कशन के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

Raftaar Media | सच के साथ