logo

BJP News: नितिन नबीन बने बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, बिहार से नेतृत्व को मिली बड़ी जिम्मेदारी

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने अपने नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष (National Executive President) के नाम का ऐलान कर दिया है। बिहार सरकार (Bihar Government) में मंत्री नितिन नबीन (Nitin Nabin) को यह अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। जेपी नड्डा (JP Nadda) के बाद अब पार्टी संगठन (Party Organisation) की कमान नितिन नबीन संभालेंगे।

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव (National General Secretary) की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि पार्टी के संसदीय बोर्ड (Parliamentary Board) ने नितिन नबीन को यह पद सौंपने का फैसला किया है और यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव (Immediate Effect) से लागू होगी।

पीएम मोदी की बधाई (PM Modi Statement)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने नितिन नबीन को नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X Platform) पर लिखा कि नितिन नबीन ने खुद को एक मेहनती कार्यकर्ता (Dedicated Worker) के रूप में साबित किया है। वे युवा (Young), कर्मठ (Dynamic) और संगठनात्मक अनुभव (Organisational Experience) से भरपूर नेता हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में विधायक (MLA) और मंत्री (Minister) के रूप में उनका रिकॉर्ड प्रभावशाली रहा है और उन्होंने जनता की आकांक्षाओं (Public Aspirations) को पूरी निष्ठा (Commitment) से पूरा करने का प्रयास किया है। उन्होंने भरोसा जताया कि नितिन नबीन की ऊर्जा (Energy) और प्रतिबद्धता (Dedication) से पार्टी और मजबूत होगी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का संदेश (Rajnath Singh Message)

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने भी नितिन नबीन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बिहार की धरती से आने वाले युवा और ऊर्जावान नेता (Energetic Leader) को यह जिम्मेदारी मिलना गर्व की बात है। उनके अनुसार, नितिन नबीन एक कर्मठ कार्यकर्ता और दूरदर्शी सोच (Visionary Thinking) वाले व्यक्ति हैं, जो प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व (Leadership) में पार्टी को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।

बिहार बीजेपी की प्रतिक्रिया (Bihar BJP Reaction)

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष (State President) दिलीप जायसवाल (Dilip Jaiswal) ने इसे पार्टी के लिए ऐतिहासिक दिन (Historic Day) बताया। उन्होंने कहा कि बिहार से किसी नेता का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनना पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय है। यह फैसला केंद्रीय नेतृत्व (Central Leadership) के बिहार पर भरोसे को भी दर्शाता है।

कौन हैं नितिन नबीन? (Who is Nitin Nabin)

नितिन नबीन बिहार सरकार में पथ निर्माण मंत्री (PWD Minister) हैं और कायस्थ समाज (Kayastha Community) से आते हैं। वे पटना की बांकीपुर सीट (Bankipur Seat) से लगातार पांचवीं बार विधायक चुने गए हैं। उन्होंने 2006 में उपचुनाव (By-election) जीतकर राजनीति में कदम रखा था। पिता के निधन के बाद उन्होंने सियासी विरासत (Political Legacy) संभाली।

2010, 2015, 2020 और अब 2025 में भी उन्होंने जीत दर्ज की। 9 फरवरी 2021 को नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Expansion) में पहली बार उन्हें मंत्री बनाया गया था। अब राष्ट्रीय स्तर (National Level) पर नई भूमिका के साथ नितिन नबीन की राजनीतिक जिम्मेदारी और बढ़ गई है।

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS